Bihar Amin Vacancy 2023 in hindi : इस लेख में Age limit , eligibility criteria , education qualification , Syllabus , Selection Process की सम्पूर्ण जानकरी नीचे दिया गया है ।
बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा विशेष सर्वेक्षण पद के लिये आवेदन की मांग की गई है । यह संविदा पर लिया जायेगा । EducationCareerZone.com के इस लेख में Bihar Amin Vacancy 2023 से जुड़ी सभी जानकरी विस्तार ने निचे दिया गया है ।
Bihar Amin Vacancy Details 2023 in hindi
Online Apply started | 13- 04 -2023 |
Last date | 12-05-2023 |
Payment Last date | 12-05-2023 |
Admit Card | 01-08-2023 |
Exam date | 4 to 17 august 2023 |
Rank card Avaible | 19 Dec 2023 |
Merit list | 13-03-2024 |
Revised Result | 24-05-2024 |
Bihar Amin Category wise Vacancy 2023
बिहार अमीन वेकैंसी 20223में कुल 8244 पदों के लिये आवेदन की मांग की गई है । किस कोटि में कितने पद रिक्त है उसकी विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है ।
आरक्षण कोटि | रिक्ति पद की संख्या |
अनारक्षित वर्ग | 3525 |
अनारक्षित वर्ग जो आर्थिक रूप से कनजोर है | 722 |
पिछड़ा वर्ग | 917 |
अत्यंत पिछड़ा वर्ग | 1422 |
अनुसूचित जाति | 1301 |
अनुसूचित जनजाति | 75 |
NOTE :- विभाग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि रिक्त पदों की संख्या घटाया या बढ़ाया जा सकता है ।
Bihar Amin Vacancy 2023 Age limit
- बिहार अमीन 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कम से कम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए ।
- अधिकतम आयु अलग अलग कोटि के लिये अगल अलग रखा गया है जो निम्नलिखित है ।
- UR (Male ) = 37 वर्ष
- UR ( Female ) = 40 वर्ष
- OBC / BC ( male Or Female ) = 40
- SC / ST = 42 वर्ष
Bihar Amin Eligibility criteria 2023
बिहार अमीन 2023 में भारत के सभी नागरिक आवेदन कर सकते है जिकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है । बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों अनारक्षित कोटि के अंतर्गत आएंगे । आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार के नागरिकों को मिलेगा ।
Bihar Amin Selection Process 2023
- अभ्यर्थियों का चयन ओनके द्वारा प्राप्त मैट्रिक और सिविल में डिप्लोमा में प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा
- अभ्यर्थियों के मैट्रिक परीक्षा में प्राप्तांक का वैटेज 10 अंक का मिलेगा ।
- डिप्लोमा या आईटीआई आईटी को 90 अंक का वेटेज दिया गया है ।
- आइये इसे एक उदाहरण की सहायता से समझते है ।
- जैसे किसी एक विद्यार्थी को मैट्रिक में 80 % अंक और डिप्लोमा में 70 %अंक प्राप्त होते है ।
- तब मैट्रिक का वेटेज 80 × 10/100 = 8 अंक
- डिप्लोमा का वेटेज 70 × 90/100 = 63 अंक का होगा ।
- कुल वेटेज 8 +63= 71 अंक दिया जायेगा ।
- किसी भी अभ्यर्थियों अधिक से अधिक वेटेज 90 अंक का दिया जायेगा ।
- विज्ञप्ति में जारी रिक्ति के 3 गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा
Bihar Amin Registration form Process 2023
बिहार अमीन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को एक एक step के बारे में विस्तार से नीचे दिया गया है ।
- सबसे पहले बिहार अमीन ऑफिसियल वेबसाइट पर अपने ईमेल ईडी और मोबाइल नंबर की सहायता से रिजिस्टर करे ।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर और ईमेल ईडी पर आई डी और पासवर्ड प्राप्त होगा ।
- प्राप्त आई डी पासवर्ड की सहायता से शेष फॉर्म को भरेंगे ।
- अपना पर्सनल डेराइल , शैक्षणिक योग्यता और फ़ोटो और सिग्नेचर आदि भरने के बाद फाइनल समिट करने के बाद एडिट करने का ऑप्शन नहीं दिया जायेगा।
Bihar AMIN online Form 2023 admit card download link
बिहार अमीन का फॉर्म मोबाइल फ़ोन में ओपन नहीं होगा अभ्यर्थी इसे लैपटॉप या कंप्यूटर में ही ओपन कर सकते है ।
Download Revised Result | Click Here |
Revised Result Notice | Click Here |
Download Result | Click Here |
Download Rank Card | Click here |
Dowload Admit Card | Click here |
Apply Online | Click here |
Download Notification | Click here |
Whatsapp Group | Click here |
Telegram Group | Click here |
Bihar amin official website | click here |
FAQ : Bihar Amin 2023 online form
Bihar Amin Form भरने की last date क्या है ?
12-05-2023
Bihar Amin की Salary क्या होती है ?
Bihar Amin की Salary ₹31000 प्रत्येक महीने दिया जायेगा ।
बिहार अमीन 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है
बिहार अमीन 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी चाहिए ।