bihar 4 year integrated b.ed. online form 2023 (CET-INT-BED 2023 ) , Last date , Application Fee , important documents, Qualification
Bihar Integrated B.Ed. Common Entrance Test (CET-INT-BED ) 2023 के लिए 20 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है । चौथी बार नोडल विश्व विद्यायल के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यायल को चुना गया है ।
EducationCareerZone.Com के इस लेख में बिहार चार साल इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 के ऑनलाइन फॉर्म के बारे में सम्पूर्ण जानकरी दिया गया है । अतः छात्र फॉर्म भरने से पहले इस लेख को पूरा अवाश्य पढ़े ।
Bihar 4 Year Integrated B.ed. Online form 2023 Details
Application begins | 20-04-2023 |
Last Date | 12-05-2023 |
Last date with late fee | 13-18 June 2023 |
Admit Card | 22-06-2023 |
Exam Date | 26-06-2023 |
Result date | 05-07-2023 |
Registration for Counselling start | 06-07-2023 |
offline Counselling date | 18-07-2023 to 21-07-2023 |
last date of admission at college | 24-07-2023 |
Application fee
- सामान्य श्रेणी के लिए UR 100/-
- EWS/BC/EBC :- 750/-
- SC/ST:- 500/-
- ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा/सेवा उपलब्ध है
Important Documents & Education Qualification
Important Documents | Education Qualification |
👉 आधार कार्ड 👉फ़ोटो (50kb, jpg format) 👉हस्ताक्षर 👉मैट्रिक का अंकपत्र 👉 इंटर का अंक पत्र | 👉 सामान्य श्रेणी (UR Catagory ) के छात्रों के लिए सीनियर सेकेंडरी/ +2 अथवा इसके समतुल्य परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किये हो । 👉आरक्षित श्रेणी (EWS/BC/EBC/SC/ST Category) के छात्रों के लिए सीनियर सेकेंडरी/ +2 अथवा इसके समतुल्य परीक्षा में न्यूनतम 45%अंकों से उतीर्ण होना चाहिए । |
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया (Process of online Application )
- प्रथम चरण:- ऑनलाइन पंजीकरण करना ( Registration ) छात्रों को एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर वही दे जो उनके पास रहता हो । क्योंकि परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी इसी पर भेजी जाती है ।
- दूसरा चरण :- आवेदन पत्र में दस्तावेज अपलोड करना होता है । साथ ही परीक्षा सेंटर का चयन करना होता है ।
- तीसरा चरण :- यह अंतिम चरण होता है जिसमे छात्रों को परीक्षा फी ऑनलाइन देना होता है ।
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर ले । क्योंकि कॉउंसिल के समय इसकी मांग की जाती है ।
एग्जाम सेंटर
बिहार चार वर्षीय Integrated B.ed 2023 के लिए दो एग्जाम सेंटर बनाया गया है , मुजफ्फरनपुर और दरभंगा ।
Bihar Integrated B.Ed College list
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय अंतर्गत प्रत्येक में 100-100 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा।
- वसुंधरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज , मुजफ्फरपुर बिहार
- शहीद प्रमोद B.Ed कॉलेज , मुजफ्फरपुर बिहार
- वेदनाथ शुल्क कॉलेज ऑफ एजुकेशन , वैशाली बिहार
- माता सीता सुंदर कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन , सीतामढ़ी बिहार
Bihar integrated B.Ed 2023 online form important link
counselling | click here |
Download Answer key | Click here |
Download Admit Card | click here |
Apply online | Click here |
Download Prospectus | click here |
Download Notification | Click here |
Join Whats Group | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
Bihar integrated official website | Click here |
FAQ: Bihar integrated B.Ed 2023
बिहार इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
इस परीक्षा के लिए कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए ।
Bihar integrated B.ed Common entrance exam 2023 ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?
12 मई 2023 लेकिन लेटे फी के साथ 18 मई तक है ।
इंटीग्रेटेड बीएड क्या होता है
इंटीग्रेटेड बीएड का मतलब BA+B.Ed और B.Sc +B.ed होता है । जिसे 4 सालों में पूरा किया जाता है ।