आप Agniveer Syllabus in hindi के pdf Download कर सकते है । Selection process और Exam pattern के बारे में जानकारी भी दी गई है ।
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री ने तीनों सेनाओं में नई बहाली के लिए Agnipath Scheme की शुरुआत की है । अग्निपथ योजना पूरे देश मे केंद्र सरकार की सहायता से चलाई जाएंगी ।
Agniveer Scheme के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा के लिये आप आवेदन करने वाले है तो आपको EductionCareerZone.com की ओर से Agniveer Syllabus को hindi में विस्तार से समझाया गया है । साथ साथ Agniveer exam pattern और Agniveer question Pattern के बारे में जानकारी दी गई है ।
Agniveer highlights in hindi
Scheme Name | Agneepath Yojana |
Agniveer Scheme started by | Centre Government |
Agniveer Scheme starting year | 2022 |
Agniveer Exam mode | Online |
Agniveer Official website | NA |
Agniveer Syllabus in hindi के बारे में जानकारी लेने से पहले इसके Exam Pattern और Selection process के बारे में जान लेते है ।
agniveer scheme age limit in hindi
अग्निपथ योजना में अग्निवीर को बहाल करने के लिए उम्र सीमा का निर्धारण किया गया है । उन्ही विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जिसकी उम्र 17 साल 6 महीने से 21 वर्ष की आयु तक होगी ।
agniveer scheme eligibility in hindi
Agniveer Scheme Eligibility में कई मुख्य बातों को रखा गया है । जिसे सभी अभियार्थी के लिये लागू है ।
- अग्निवीर स्कीम के योग्य जो भारत के नागरिक हो ।
- वैसे विद्यार्थियों को जॉब दिया जाएंगे जो फिजिकली फ़ीट हो ।
- कम से कम 10वी उतीर्ण होना चाहिए ।
- देश सेवा की भवन होनी चाहिए ।
Agniveer Scheme Salary in hindi
जैसा की आपको पता है कि अग्निपथ योजना से बहाल हुए अग्निवीर को अच्छी खासी सैलरी दी जाती है । हम आपको नीचे बताया है ।
साल | सैलरी. ( ₹ ) |
1st year | 30000 |
2nd year | 33000 |
3rd year | 36500 |
4th year | 40000 |
- अग्निवीर को जो 4 साल तक अपनी ड्यूटी पूरा कर लेते है तो उसके बाद 11 लाख नगद देने की बात कही गई है ।
- साथ ही उन्हें सर्टिफिकेट दिया जायेगा , ताकि उनको दूसरे क्षेत्रो में अपना कैरियर बनाने में सहायता मिल सके ।
- अग्निवीर को बैंक से लोन लेने में आसानी होगी ।
Agniveer Selection Process in hindi
agnipath Yojana में अग्निवीर सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मालूम चला है कि अग्निवीर फिजिकल फ़ीट होना होगा और किसी भी तकनीकी शिक्षा की जानकारी होनी चाहिए । जैसे ITI ।
अग्निवीर सिलेक्शन प्रोसेस में तीनों सेनाओं के अलग अलग मापदंड रखा गया है ।
Agniveer Indian Army Selection process in hindi
- अग्निवीर इंडियन आर्मी सिलेक्शन प्रोसेस में Age limit : 17 वर्ष 6 महीने से 23 वर्ष तक होनी चाहिए
- Eduction Qualification :- कम से कम 8 पास कम से कम प्रत्येक विषय मे 33 % अंक के साथ ।
Agniveer Air force Selection process in hindi
- Age limit :- 17 वर्ष 6 महीने से 21 वर्ष
- Education Qualification :- पहले जो थी जिसमे में भी इसे ही रखा गया है ।
- अग्निवीर एयर फोर्स के सभी पदों के लिए आवेदन कर सकते है ।
Agnipath Agniveer Syllabus in hindi
भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ( Agnipath agniveee Syllabus in hindi ) अग्निवीर के लिये सिलेबस के बारे में 10वी तक के विषयों को शामिल किया गया है । अग्निवीर तीनों सेनाओं में भर्ती होते है तो उनको सिलेबस में ज्यादा अंतर नहीं रखा गया है ।
Airforce agniveer syllabus in hindi |
Indian Army Agniveer Syllabus in hindi |
Navy Agniveer Syllabus in hindi |
- गणित
- विज्ञान ( जीवविज्ञान , रसायन विज्ञान , भौतिक )
- कर्रेंट अफेयर्स
- रीजनिंग
- इतिहास
Agnipath Scheme 2022 से तीनों सेनाओं में होने वाली Agniveer entrance exam Syllabus in hindi में दिया गया है । आप अग्निवीर एंट्रेंस एग्जाम 2022 में अच्छे अंक लाने में अग्निवीर एग्जाम सिलेबस मदद करेंगी । Agniveer syllabus Subject wise अब विस्तार से समझते है ।
गणित सिलेबस ( Agniveer Maths Syllabus )
- समय और काम
- समय और दूरी
- लाभ हानि
- प्रतिशत
- अंकगणित
- संख्या पद्धति
- वर्गमूल
- साधारण ब्याज और चक्रवर्ती ब्याज
- ज्योमिती
- त्रिकोणमिति
- प्रोबेब्लिटी
- Differentiation
- लिमिट और कंटीन्यूटी
विज्ञान सिलेबस ( Agniveer Science Syllabus )
- इसमें 10वी तक के विज्ञान पर प्रश्न पूछे जाते है ।
- जीवविज्ञान से प्रश्न होते है ।
- भौतिकी ( प्रकाश , ध्वनि , आदि )
- रसायन विज्ञान
कर्रेंट अफेयर्स ( Agniveer Current Affairs )
- समसामयिक
- सेना से संबंधित प्रश्न
- योजना
- महत्वपूर्ण स्थान
रीजनिंग सिलेबस ( Agniveer Reasoning Syllabus )
- Blood Relation
- Venn Diagram
- Calendar
- Coding and decoding
- Statement
Download Pdf Agniveer Syllabus in hindi
Agniveer Scheme में लिये जाने वाले Agneepath exam Syllabus in hindi का pdf Download करने कर सके है । नीचे दिया गया है ।
English | Download |
Mathematics | Download |
Physics | Download |
Reasoning | Download |
General Knowledge and Current Affairs | Download |
Agniveer contact number
अग्निपथ योजना में बहाल होने वाले अग्निवीर को प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक कोई नंबर नही जारी किया गया है । भविष्य में जारी होने की पूरी संभावना है इसलिए आप समय समय पर education Career Zone वेबसाइट पर विजिट करते रहे ।
अग्निवीर को फायदे | Agniveer benifit in hindi
Agniveer notification के अनुसार Agniveer benifit में के बारे में बताई कई है जो इस प्रकार है ।
- Agniveer Benifit in hindi में यह बात कहीं गई है कि जब तक आप सेवा दे रहे होंगे तब तक आपको लाइफ इन्सुरेंस दिया जायेगा ।
- अग्निवीर को 4 साल के बाद “Agniveer Skill Certificate दिया जायेगा ।
FAQ
Agniveer Syllabus में कितने विषय शामिल है ?
अग्निवीर सिलेबस में चार विषयों को शामिल से प्रश्न पूछे जाते है । सभी विषयों को विस्तारपूर्वक समझाया गया है । Agniveer का Syllabus के pdf उपलब्ध है आप उससे Download भी कर सकते है ।
अग्निवीर के लिये अधिक्तम आयु कितनी रखी गई है ?
अग्निवीर के लिये अधिक्तम आयु 21 वर्ष रखा गया है और यूनतम आयु 17 साल 6 महीना होना अनिवार्य है ।
अग्निवीर को कितनी सैलरी मिलता है ?
शुरुआत 30000 से 40000 ₹ तक दी जाएंगी ।
अग्निवीर को साल में कितने दिनों की छुट्टी दी जाएंगी
अग्निवीर को साल में 30 दिनों की दी जाएगी । Sick Leave Medical advice पर निर्भर करेगा ।
अग्निवीर क्या है ?
अग्निपथ योजना से अंतर्गत तीनो सेना के लिये चयनित अभ्यर्थियों को अग्निवीर का नाम से जानते है ।