Bihar deled entrance exam 2023 Result

अगर आप bihar deled entrance exam 2023 का online form भरा है ,तो syllabus , age limit , application fee , exam date आदि की जानकरी आपको होनी चाहिए ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा NCTE से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी प्राथमिक विधालयों में डी एल एड पाठ्यक्रम सत्र 2023 -25 में नामांकन हेतु Bihar d.el.ed exam 2023 का ऑनलाइन फॉर्म भरने का तारीख आ गई है ।

बिहार डी एल एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे गया है । विद्यार्थियों को इसकी तैयारी करने के लिए EducationCareerZone.com द्वारा Bihar deled entrance exam Syllabus in hindi को विस्तार से समझाया गया है । अतः इस लेख को पूरा आवश्य पढ़े।

Bihar deled entrance exam 2023 in hindi

Counseling Begin30-10-2023
Closing Date05-11-2023
डमी एडमिट कार्ड05 – 10 मई 2023
Bihar deled entrance exam online apply date25- 01-2023
Last Date27-02-2023
Bihar deled entrance exam ModeOnline
Entrance exam fee payment Last Date08-02 – 2023
Bihar deker online application form FeeUR/EWS/OBC :- ₹960
SC/ST/Handicapped :- ₹760
Eligibility criteria10+2 ( intermediate ) Marks minimum : 50%
Age limit01 January 2023
Minimum Age:-17 Years
Course NameDiploma in Elementry Education
bihar deled exam date 2023

Bihar deled online form 2023 : Important Document

  • Bihar deled 2023 online form भरते समय आपको कई दस्तावेज उपलोड करने होंगे ।
  • (जन्म तिथि के लिए ) 10वी का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • इंटर (12th) का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र
  • आरक्षण का लाभ ले रहे है तो आपको उसका प्रमाण पत्र । ( आरक्षण का दावा करने वाली विवाहित महिलाओं के लिए उनके पिता के नाम तथा पता पर निर्गत प्रमाण पत्र होना चाहिए )

बिहार डी एल एड सिलेबस के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि बिहार विद्यायल परीक्षा समिति द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया ( Seleccion Process ) और परीक्षा पैटर्न ( Exam Pattern ) अपनाई जाती है ।

Bihar deled Selection Process

बिहार डीएलएड 2023 एग्जाम पहली बार ऑनलाइन कराई जा रही है । लेकिन चयन प्रक्रिया में कोई भी बदलाओ नहीं किया गया है ।

  • लिखित परीक्षा ( Written Exam )
  • मैरिट लिस्ट (Merit List )
  • दस्तावेज सत्यापन ( Document Verification )

#1 Written Exam :- पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन भरा जाता है उसके बाद लिखित परीक्षा ली जाती है । Bihar deled written exam Syllabus को नीचे उपलब्ध कराया है । जिसे देखकर आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते है ।

#2 कॉलेज में एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है । उसके बाद कॉउंसलिंग की प्रक्रिया होती है । और आपको कॉलेज अलॉट किये जाते है ।

#3 Document Verification :- लिखित परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन किया जाता है ।

Bihar deled entrance exam Pattern in hindi

विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य हिंदी / उर्दू
(General hindi /Urdu )
25
गणित
( Mathematics )
25
विज्ञान (Science )20
सामाजिक अध्ययन
( Social studies )
20
सामान्य अंग्रेजी
( General English )
20
तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता
( Logical & Analytical Reasoning )
10
bihar deled Syllabus in hindi

#1 बिहार डीएलएड एग्जाम 2023 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित किया जाता है । कुल 120 प्रश्न पुछे जाते है जो वस्तुनिष्ठ एवं वहुवैकल्पिक होते है ।

#2 लिखित परीक्षा की अवधि 150 मिनट ( 2:30 घंटे ) की होती है । जिसमे पूरा प्रश्न हल करने होते है ।

#3 प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिये जाते है।

bihar deled entrance exam syllabus in hindi with pdf

Bihar Deled 2022 के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझा गया है और Bihar deled Syllabus in hindi का pdf download भी कर सकते है ।

Bihar deled Entrance Exam Syllabus in Hindi

Bihar deled exam Syllabus in Hindi में इंटरमीडिएट तक के विषय से प्रश्न पूछे जाते है । 6 विषयो को शामिल किया गया है ।

Mathematics Syllabus

  • लाभ और हानि
  • समय और कार्य
  • समय और दूरी
  • LCM और HCF
  • संख्या पद्धति
  • क्षेत्रमिति
  • ज्योमिति
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित

विज्ञान (Science )

  • भौतिक विज्ञान ( बल और गति , प्रकाश , कार्य , ऊर्जा , शक्ति , ध्वनि की प्रवृत्ति ,
  • रसायन विज्ञान ( अम्ल और क्षार , धातुकर्मीय प्रक्रिया ,
  • जीव विज्ञान ( पौधे एवं जंतुओं में प्रजनन , परिवार नियोजन की विधिया )

सामान्य हिंदी (General hindi )

  • मुहावरा
  • व्याकरण
  • समास
  • संधि
  • अनेक शब्द के एक शब्द
  • संक्षेपण
  • वाक्य के प्रकार
  • साहित्यशास्त्र
  • अलंकार
  • छन्द , काव्य गुण

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता ( Logical & Analytical Reasoning )

  • कैलेंडर
  • घड़ी
  • ब्लड रिलेशन
  • कोडिंग और डिकोडिंग

सामान्य अंग्रेजी ( General English )

  • Narration
  • Voice
  • Tense
  • Sentence
  • Subject verb agreement
  • Cloues
  • Preposition

सामाजिक अध्ययन( Social studies )

  • भौगोलिक खोज
  • अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
  • नाजीवाद एवं हिटलर
  • प्रथम विश्व युद्ध एवं द्वितीय विश्व युद्ध
  • आदिवासी समाज और खेतिहर समाज
  • लोकतंत्र का व्यापक अर्थ
  • भारत मे चुनावी प्रणाली
  • सत्ता की साझेदारी लिंग भेद-भाव

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा से संबंधित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न

Join Whatsapp Group For Notes & Question Paper
Download Bihar D.el.Ed Syllabus 2023

Bihar Deled entrance Test 2023 in hindi

Bihar deled से जुड़ी कोई भी सहायता या जानकारी चाहिए उसके लिये नीचे हेल्पलाइन नंबर और ईमेल ईडी दिया गया है ।

Deled Counseling DetailsClick here
ResultClick here
Download Admit CardClick here
Apply online opRegister | Login
Notification details (inVideo )Click here
Bihar deled Helpline numbee06122232074
Email Id
Bihar deled oficial websitebiharboardonline.bihar.gov.in

या
www.jetsecondary.biharboardonline.com
Bihar entrance test details in hindi

Qs. Bihar deled entrance exam Syllabus क्या है ?

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा के सिलेबस विस्तार से इस लेख में समझाया गया है ।

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कितने विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ।

6 वविषयों से प्रश्न पूछे जाते है । हिंदी/उर्दू , विज्ञान , गणित , सामान्य हिंदी , सामान्य अंग्रेजी , तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता

क्या बिहार डीएलएड एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग है

हां , एक प्रश्न गलत होने पर एक अंक काट लिये जायेगे ।

क्या डीएलएड की परीक्षा 12वी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भर सकते है ?

हां , लेकिन जिन विद्यार्थियों का मार्क्स 12th में 50% से अधिक आयेंगे उन्ही का एडमिशन होगा ।

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment