JEE और NEET के लिए Bihar free Coaching में Admission के लिए Online form 2023 का Notification जारी किया गया है ।
बिहार में वार्षिक परीक्षा , 2023 के मेघावी विद्यार्थियों के लिए इंजीनियरिंग एवं मेडिकल (JEE/NEET) के लिए निःशुल्क अनुशिक्षण(Coaching) में नामांकन ( Admission ) के लिए आवेदन की मांग की है । जो पटना , मुज़फ्फपुर , छपरा , दरभंगा , सहरसा , पूर्णिया , भागलपुर , मुंगेर एवं गया में निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग होगा ।
EducationCareerZone.Com के इस लेख में बिहार के निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश से जुड़ी सभी जानकरी को नीचे विस्तार से समझाया है ।
Bihar Free Coaching Online form details
Application Begin | 28-08-2023 |
Last date | 03-09-2023 |
Admit Card | After 3.09.2023 |
Exam Date | 10-09-2023 |
Application Fee
- सभी विद्यार्थियों के लिए :- 100/-
- ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
Eligibility criteria
जिन विद्यार्थियों को 2023 की मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं उनके लिए इंजीनियरिंग तथा मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी ।
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी की पात्रता वैसे विद्यार्थी जिन्हें गणित विषय में न्यूनतम 70 अंक एवं विज्ञान विषय में न्यूनतम 70 अंक तथा दोनों विषयों को मिलाकर 200 अंकों में कम से कम 150 अंक प्राप्त हो ।
वे वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
विद्यार्थियों का चयन
- Written Test
- Interview
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- इस पोस्ट में नीचे जाने पर आपको Apply online करने के लिए Direct link दिया गया है ।
- अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा । जहाँ पर Instructions को ध्यानपूर्वक पढ़ कर Accept करें
- Accept करने के बाद Registration Panel खुल जायेगा जहाँ पर BSEB Unique Id अथवा Roll Code डालकर अपना Eligibility check कर अपना Credential (User ID एवं Password ) प्राप्त करें ।
- उसके बाद login करें और फॉर्म को भरें । अपने द्वारा भरे गए फॉर्म को save और Preview करें ।
- उसके बाद Payment button पर Click कर 100 रुपये का भुगतान करें अपना भुगतान Receipt प्राप्त करें ।
Bihar JEE NEET free Coaching Form Link
Apply online | Click here |
Notificiation | Click here |
Join WhatsApp Group | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
Official website | Click here |
जिन विद्यार्थियों का चयन इस निशुल्क कोचिंग के लिए रिटन टेस्ट तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा उन विद्यार्थियों ने अब तक जिस स्कूल या कॉलेज में आईएसी में नामांकन कराया है वहां से इनको टीसी दिलवाने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी तथा पीसी दिलवाने के पश्चात इन विद्यार्थियों का नामांकन उनके विकल्प के आधार पर चयनित जिले में इंटरमीडिएट की कक्षा में निशुल्क कराया जाएगा ।
क्या बिहार सरकार द्वारा मुफ्त कोचिंग गरीब बच्चों के लिए हैं ?
नहीं , बिहार सरकार द्वारा JEE और NEET की परीक्षा किंतैयारी के लिए शुरू की है । यह सभी बच्चों के लिए है जो इसकी एलिजिबिलिटी को पूरा करते है ।
क्या बिहार सरकार मुफ्त कोचिंग प्रतियोगी परीक्षा के लिए शरू किया है ?
नहीं , अभी इसमे JEE और NEET की परीक्षा की तैयरी कराई जाएगी ।