BIhar Beltron Vacancy 2023 For Programmer online form , Notification , Last Date , Age limit ,
बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ( बेल्ट्रान ) ने कंप्यूटर तकनीकी कर्मियों (प्रोग्रामर साहित ) सेवा संविदा के आधार पर लिया जाना है । जिसके लिये सम्पूर्ण जानकरी इस लेख में नीचे विस्तार से दिया गया है ।
EductionCareerZone.Com के इस लेख में Bihar Netron Programmer Vacancy 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता , आयु सीमा , सेवा शर्त , आरक्षण आदि के बारे में जान लेना चाहिए ।
Bihar Beltron Vacancy 2023 Details
Application Start | 25-07-2023 |
Last Date |
आयु सीमा (Age Limit ) 👉 कम से कम 21 वर्ष 👉अधिक से अधिक 60 वर्ष | Application Fee UR /OBC/ Other State :- ₹1000/- SC/ST/All category female Candidate :- ₹ 250 /- |
शैक्षणिक योग्यता
Bihar beltron Vacancy 2023 में Programmer Post के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को B.Tech (CS) / BE ( CS ) / MCA / B.Sc Engg. (CS) / M.Sc IT से उतीर्ण होने चाहिए ।
Bihar Beltron 2023 online form के लिए जरूर दस्तावेज
- Bihar Beltron 2023 Vacancy Online form भरने से पहले अभियर्थियों के पास शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है ।
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज के अलावा अभ्यर्थियों के पास फ़ोटो , हस्ताक्षर भी होना चाहिए ।
- अगर अभ्यार्थी बिहार के निवासी है तो उन्हें निवास प्रमाण पत्र देना होगा ।
- अभ्यर्थी अगर आरक्षण का लाभ लेना चाहते है तो उन्हें जाति प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र अपलोड करना है ।
सेवा शर्त :- निर्धार देश सेवा शर्तों के साथ अभ्यर्थी चयनित सेवा प्रदाता के साथ यह करारनामा करेंगे चयनित सेवा प्रदाता द्वारा प्रेषित अभ्यर्थी बेडरूम से आधे याचना करने वाले कार्यालय में उनकी आवश्यकतानुसार तथा उनके निर्देशों में अर्थात बाह्य शर्तों पर कार्य करेंगे ।
Bihar Beltron Vacancy 2023 Important Link
Apply Online | Click here |
Join Whatsapp Group | Click here |
Join Telegram Group | Click here |
Download Notification | Click here |
Bihar beltron official website | Click here |
Bihar Beltron Vacancy 2023 Programmer Exam Pattern
- बेल्ट्रान प्रोग्रामर की पोस्ट के लिए मात्र एक CBT टेस्ट लिया जायेगा।
- जिसमे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे । एक प्रश्न के लिए एक अंक दिए जायगे ।
- इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है ।
- अभ्यर्थियों का चयन हेतु कटऑफ मार्क्स निर्धारित किया जाएगा ।