CTET CDP Mock Test Paper 008 180 Created on July 11, 2023 By careerzoneCTET CDP Mock Test Paper 00830/01/2023 Morning Shift CDP Question Paper 1 / 30निम्नलिखित में से क्या प्रभावी समस्या समाधान कौशलों के विकास में योगदान देता है ?अभिसारी चिंतनस्मरणोपकारी विधियांसमझ बनाना ( बोध )निष्क्रिय अनुकरण 1 और 2 2 और 3 1 और 3 2 और 4 2 / 30भावनाओं और संज्ञान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा सही है । अत्यधिक दबाव समस्याओं को सुलझाने के कौशलों को बढ़ावा देता है । हर्ष और उल्लास की भावना चर्चा में भाग लेने के लिए बढ़ावा देती है । अत्यधिक चिंता , जानकारी के प्रसंस्करण में सुधार लाती है । नीरसता की भावना समालोचनात्मक चिंतन में सुधार लाती है । 3 / 30एक अध्यापक को अपने विद्यार्थियों में ________और ________ को प्रोत्साहित करना चाहिए । योगिता का सत्त्व मत , प्रदर्शन अभिमुखी लक्ष्य योग्यता का वार्धिक मत्त , महारत - अभिमुखी लक्ष्य योग्यता का सत्त्व मत्त , असफलता -परिहारी लक्ष्य योग्यता का वार्धिक मत्त , असफलता - स्वीकार्य लक्ष्य 4 / 30विद्यार्थियों द्वारा किए गए त्रुटियों को सुलझाने के लिए , निम्नलिखित में से शिक्षक द्वारा अपनाया गया कौन सा तरीका सही नहीं है ? त्रुटियों में प्रतिरूप की खोज करना अधिगम में कमियों के बारे में जानना जिनके कारण त्रुटियां होती है । विद्यार्थियों की त्रुटियों को सुधारने के लिए सहयोग करना । विद्यार्थियों के साथ चर्चा किए बिना सही उत्तर बताना । 5 / 30कक्षा के परिवेश शिक्षण शास्त्रीय प्रविधियों और आकलन की विधियों का चयन इस प्रकार से करना चाहिए कि वे विद्यार्थियों में _______ के उन्नयन को सुनिश्चित कर सकें । जिज्ञासा अरुचि प्रतियोगिता कंठस्थीकरण 6 / 30अधिगम प्रभावशाली और अर्थ पूर्ण हो , इसके लिए क्या महत्वपूर्ण है ? विद्यालय में हो रहे अधिगम और विद्यालय के बाहर के जीवन के बीच संबंधता स्थापित करना । विषय सामग्री को इस प्रकार से प्रस्तुत करना जिससे कि विद्यार्थी उस ज्ञान को दैनिक जीवन में प्रयोग करने का प्रयास ना कर पाए । अवधारणाओं को इस तरीके से पढ़ना जिससे कि विभिन्न अवधारणाओं में संबंधता स्थापित ना हो सके । ज्ञान के दोहराव पर बोल देना चाहिए और समझ के लिए उत्कंठा को कम से कम करना चाहिए । 7 / 30करण हमेशा किसी भी समस्या का एक से अधिक समाधान सोचता है और अक्सर नवाचारी समाधान को सुझाता है ।यह किस तरह की सोच का उदाहरण है? अपसारी सोच अभिसरण सोच नकारात्मक सोच तर्कहीन सोच 8 / 30अभिकथन (A) : एक शिक्षक को विद्यार्थियों को अपनी चिंतन प्रक्रिया के बारे में और अपने सीखने के तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।तर्क (R) : आधिसंज्ञान उच्च क्रम के संज्ञानात्मक कौशलों के विकास में मदद करता है । सही विकल्प चुने : (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या करता है । (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है । (A) सही है लेकिन (R) गलत हैं । (A) और (R) दोनों गलत है । 9 / 30एक अध्यापिका विद्यार्थियों द्वारा सृजित ज्ञान की समझ और स्मृति को बल देना चाहती है । इस उद्देश्य के लिए कौन सी युक्ति प्रभावशाली नहीं होगी ? रूपांतरण का सृजन पहले की जानकारी को नए प्रश्न के लिए प्रयुक्त करना उप - अवधारणाओं के मध्य संबद्धता को कार्यान्वित करना अप्रासंगिक जानकरी को प्रासंगिक जानकरी के साथ सुमेलित करना 10 / 30बच्चों के सम्मुख विचार बिंदु प्रस्तुत करते समय सही क्रम ________ से _______ की ओर होना चाहिए । जटिल से सरल सामान्य से विशिष्ट अमूर्त से मूर्त सांकेतिक से अनुप्रतिकात्मक 11 / 30रचनात्मक बच्चों की एक पहचान विशेषता यह है कि वे मानदंडों के अनुरूप ही कार्य करते हैं । वे दूसरे की नकल करना पसंद करते हैं । वे स्वतंत्र रूप से सोचते हैं । उनकी ध्यान अवधि कम होती है । 12 / 30यद्यपि ऑटिज़्म की स्थिति यथेष्ट रूप से भिन्न भिन्न होती है , तथापि ऑटिज़्म ग्रसित विद्यार्थी प्रायः किस में अच्छे होते हैं ? लंबे समय तक आँख से संपर्क बनाए रखने में अपरिचितो के साथ संप्रेषण में दिनचर्या के बार बार आने वाले परिवर्तनों के प्रति समंजन में विस्तृत तथ्यात्मक जानकारी को याद रख पाने में 13 / 30अभिकथन (A) : सभी विद्यार्थियों के समावेशन को सुनिश्चित करने के लिए कक्षा में ज्ञान के प्रतिनिधित्व के विविध प्रकारों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ।तर्क (R) : समावेशन की अवधारणा में अधिगम अक्षमता वाले बच्चे को शामिल है परंतु इसमें भावात्मक कठिनाई से जूझ रहे बच्चे शामिल नहीं है ।सही विकल्प चुनें : (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या करता है । (A) और (R) दोनों सही है , और (A) की (R) सही व्याख्या नहीं है । (A) सही है लेकिन (R) गलत हैं । (A) और (R) दोनों गलत है । 14 / 30गति समन्वय वैकल्य प्रत्यक्ष रूप से किन कठिनाइयों से संबंधित है ? पाठ/विषय-वस्तु पढ़ने से तथ्यों को याद रखने से शारीरिक अंगों के समन्वयन से अंकों के प्रकलन से 15 / 30समावेशी शिक्षा के अनुसार सभी विद्यार्थी अपने सर्वोत्तम क्षमताओं को प्राप्त कर सके , यह सुनिश्चित करने के लिए किन सिद्धांतों का पालन करना चाहिए ? समता समानता पक्षपात। पृथक्करण 16 / 30रचनात्मक आकलन किस प्रकार किया जाना चाहिए ? मानकीकृत परीक्षणों के समूह का उपयोग करके एक विशेष शिक्षक द्वारा , न कि एक सामान्य शिक्षक द्वारा नियमित रूप से विद्यार्थियों के सहयोग के साथ । केवल सत्र की शुरुआत और अंत में ही करना चाहिए । 17 / 30विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन को समुन्नत करने के लिए , अध्यापक को ______ जिनमें ______ शामिल है , प्रस्तुत करने चाहिए | खुले अंत वाले ( मुक्तोत्तर) प्रश्न ; अपसारी चिन्तन बंद अंत वाले प्रश्न ; अभिसारी चिंतन वास्तविक जीवन संदर्भ की चुनौतियां ; अभिसारी चिंतन संदर्भ - रहित परिदृश्य ; घोषणात्मक ज्ञान का अनुप्रयोग 18 / 30एक कक्षा में विद्यार्थियों के सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के परिप्रेक्ष्य में विविधता ________ को विद्यार्थियों को उनके संदर्भों के आधार पर समूहों में बांटकर बहिर्वेशन करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए । को अनदेखा करना चाहिए और मानकीकृत पाठ्यचर्या का क्रियान्वयन करना चाहिए । को एक गुण के रूप में लेना चाहिए और अवधारणाओं के शिक्षण में इस्तेमाल किया जाना चाहिए । को विद्यार्थियों का नामीकरण और रूढ़िबद्ध धारणाओं को पुख्ता करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए । 19 / 30' लड़के हमेशा विज्ञान में अच्छे होते हैं और लड़कियां गायन में ' यह कथन क्या दर्शाता है ? जेंडर समता जेंडर अनुरूपता जेंडर अस्मिता जेंडर रूढ़िवादिता 20 / 30लेव वायगोत्सकी के विचारों के अनुसार , निम्न में से कौन सा कथन भाषा और संज्ञान के बीच के संबंध को सही रूप से दर्शाता है ? भाषा की विचारों के स्व- नियमन में कोई भूमिका नहीं है । बच्चों की स्व-निर्देशित बातें उनकी आत्म केंद्रियता को दर्शाती है । बच्चों की निजी वाक उनकी मौखिक सोच के आंतरिक स्तर को दर्शाती है । विचारों का मौखिकीकरण बच्चों के समस्या समाधान कौशलों में बाधक बनता है । 21 / 30हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत के अनुसार , जो विद्यार्थी दूसरों की भावनाओं , मनोदशाओ और इरादों को अच्छी तरह से समझ पाते हैं उनमें किस प्रकार की बुद्धि का उच्चस्तर होता है ? अंतर वैयक्तिक स्थानिक संगीतात्मक अंतरा - वैयक्तिक 22 / 30लेव वायागोत्स्की का मत है कि उच्चतर क्रम की मानसिक प्रक्रियाआई _________ के द्वारा सम्मिलित होती है । मनोवैज्ञानिक उपकरण पुरस्कार एवं दंड अनुकूलन कंठस्थिकरण 23 / 30लैब वायगोत्सकी के विचारों से सहमति रखने वाली अध्यापिका को निम्न में से क्या करना चाहिए ? किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थियों को संकेत या इशारे देने से बचना चाहिए । किसी समस्या पर काम करते हुए अपने विचारों के मौखिकीकरण करने पर विद्यार्थियों को हतोत्साहित करना चाहिए । विद्यार्थियों के बीच चर्चा और वैचारिक बहस को बढ़ावा देना चाहिए । अधिगम को विद्यार्थियों के सामाजिक सांस्कृतिक परिवेश से अलग देखना चाहिए । 24 / 30एक अध्यापिका विद्यार्थियों को ऐसा प्रदत कार्य देती है , जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करना महत्वपूर्ण रूप से शामिल है । लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत के अनुसार उस अध्यापक का मत है कि बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में _________ की महत्वपूर्ण भूमिका है । अनुकरण जैवकीय परिपक्वता पदानुक्रम सामाजिक अंतः क्रियाएं 25 / 30नीली इस तर्क ' हमारे समाज के प्रति कुछ दायित्व और उस दायित्व के लिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए ' के आधार पर अपनी क्रियाओं का निर्णय लेती है । लॉरेंस कोहलवर्ग के अनुसार , नूरी इस समय नैतिक तार्किकता की किस अवस्था में है ? पूर्व - अभिसामयिक अभिसामयिक अभिसामयिक पश्चात औपचारिक अभिसामयिक 26 / 30जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार , किस अवस्था में अधिकांश बच्चे अमूर्त समस्याओं को तार्किक ढंग से हल करने में सक्षम हो जाती है ? संवेदी - गामक अवस्था पूर्व - संक्रियात्मक अवस्था मूर्त संक्रियात्मक अवस्था औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था 27 / 30जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार एक अध्यापिका 7 - 11 वर्ष की अवस्था वाले विद्यार्थियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए ऐसा कार्य देती है जिसमें ________ की आवश्यकता है । परिकल्पनात्मक - निगमनात्मक तार्किकता प्रतिवर्ती चिंतन ( पालतवाँ ) निष्क्रिय अनुसरण वस्तु स्थायित्व 28 / 30निम्न में से कौन सा घटक सामाजिक संस्कृतिक घटको की श्रेणी में आता है जो विकास को प्रभावित करता है ? स्कूली माहौल तंत्रिका - संबंधी विकार जैविक प्रवृतियां अनुवांशिक बनावट 29 / 30विकास का कौन सा सिद्धांत यह मेरा निर्दिष्ट करता है कि ' समग्र निर्माण ' हेतु कुछ विशिष्ट प्रतिक्रियाएं विकास की बात की प्रक्रिया से समन्वित होती है ? निरन्तरता का सिद्धांत एकीकरण का सिद्धांत शीर्षगामी सिद्धान्त अधोगामी( समीप - दुराभिमुख) सिद्धान्त 30 / 30यद्यपि विकास के क्षेत्रों का कुछ आयामों में परस्पर व्यापन होता है , तथापि निम्नलिखित में से विकास का कौन सा क्षेत्र विशिष्ट रूप से स्वयं एवं दूसरों के बारे में ' भावनाओं ' की प्रगति अनुक्रम का अध्ययन करता है ? नैतिक विकास भाषा विकास शारीरिक विकास संवेगात्मक विकास Your score isThe average score is 58% LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now