CTET CDP Mock Test Paper 008

180
Created on By careerzone

CTET CDP Mock Test Paper 008

30/01/2023 Morning Shift CDP Question Paper

1 / 30

निम्नलिखित में से क्या प्रभावी समस्या समाधान कौशलों के विकास में योगदान देता है ?

  1. अभिसारी चिंतन
  2. स्मरणोपकारी विधियां
  3. समझ बनाना ( बोध )
  4. निष्क्रिय अनुकरण

2 / 30

भावनाओं और संज्ञान के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन - सा सही है ।

3 / 30

एक अध्यापक को अपने विद्यार्थियों में ________और ________ को प्रोत्साहित करना चाहिए ।

4 / 30

विद्यार्थियों द्वारा किए गए त्रुटियों को सुलझाने के लिए , निम्नलिखित में से शिक्षक द्वारा अपनाया गया कौन सा तरीका सही नहीं है ?

5 / 30

कक्षा के परिवेश शिक्षण शास्त्रीय प्रविधियों और आकलन की विधियों का चयन इस प्रकार से करना चाहिए कि वे विद्यार्थियों में _______ के उन्नयन को सुनिश्चित कर सकें ।

6 / 30

अधिगम प्रभावशाली और अर्थ पूर्ण हो , इसके लिए क्या महत्वपूर्ण है ?

7 / 30

करण हमेशा किसी भी समस्या का एक से अधिक समाधान सोचता है और अक्सर नवाचारी समाधान को सुझाता है ।

यह किस तरह की सोच का उदाहरण है?

8 / 30

अभिकथन (A) : 

एक शिक्षक को विद्यार्थियों को अपनी चिंतन प्रक्रिया के बारे में और अपने सीखने के तरीकों के बारे में सोचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।

तर्क (R) : 

आधिसंज्ञान उच्च क्रम के संज्ञानात्मक कौशलों के विकास में मदद करता है ।

सही विकल्प चुने : 

9 / 30

एक अध्यापिका विद्यार्थियों द्वारा सृजित ज्ञान की समझ और स्मृति को बल देना चाहती है । इस उद्देश्य के लिए कौन सी युक्ति प्रभावशाली नहीं होगी ?

10 / 30

बच्चों के सम्मुख विचार बिंदु प्रस्तुत करते समय सही क्रम ________ से _______ की ओर होना चाहिए ।

11 / 30

रचनात्मक बच्चों की एक पहचान विशेषता यह है कि

12 / 30

यद्यपि ऑटिज़्म की स्थिति यथेष्ट रूप से भिन्न भिन्न होती है , तथापि ऑटिज़्म ग्रसित विद्यार्थी प्रायः किस में अच्छे होते हैं ?

13 / 30

अभिकथन (A) :  सभी विद्यार्थियों के समावेशन को सुनिश्चित करने के लिए कक्षा में ज्ञान के प्रतिनिधित्व के विविध प्रकारों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए ।

तर्क (R) :  समावेशन की अवधारणा में अधिगम अक्षमता वाले बच्चे को शामिल है परंतु इसमें भावात्मक कठिनाई से जूझ रहे बच्चे शामिल नहीं है ।

सही विकल्प चुनें :

14 / 30

गति समन्वय वैकल्य प्रत्यक्ष रूप से किन कठिनाइयों से संबंधित है ?

15 / 30

समावेशी शिक्षा के अनुसार सभी विद्यार्थी अपने सर्वोत्तम क्षमताओं को प्राप्त कर सके , यह सुनिश्चित करने के लिए किन सिद्धांतों का पालन करना चाहिए  ?

16 / 30

रचनात्मक आकलन किस प्रकार किया जाना चाहिए ?

17 / 30

विद्यार्थियों में समालोचनात्मक चिंतन को समुन्नत करने के लिए , अध्यापक को ______ जिनमें ______ शामिल है , प्रस्तुत करने चाहिए |

18 / 30

एक कक्षा में विद्यार्थियों के सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के परिप्रेक्ष्य में विविधता ________

19 / 30

' लड़के हमेशा विज्ञान में अच्छे होते हैं और लड़कियां गायन में ' यह कथन क्या दर्शाता है ?

20 / 30

लेव वायगोत्सकी के विचारों के अनुसार , निम्न में से कौन सा कथन भाषा और संज्ञान के बीच के संबंध को सही रूप से दर्शाता है ?

21 / 30

हावर्ड गार्डनर के सिद्धांत के अनुसार , जो विद्यार्थी दूसरों की भावनाओं , मनोदशाओ और इरादों को अच्छी तरह से समझ पाते हैं उनमें किस प्रकार की बुद्धि का उच्चस्तर होता है  ?

22 / 30

लेव वायागोत्स्की का मत है कि उच्चतर  क्रम की मानसिक प्रक्रियाआई _________ के द्वारा सम्मिलित होती है ।

23 / 30

लैब वायगोत्सकी के विचारों से सहमति रखने वाली अध्यापिका को निम्न में से क्या करना चाहिए ?

24 / 30

एक अध्यापिका विद्यार्थियों को ऐसा प्रदत कार्य देती है , जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करना महत्वपूर्ण रूप से शामिल है । लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत के अनुसार उस अध्यापक का मत है कि बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में _________ की महत्वपूर्ण भूमिका है  ।

25 / 30

नीली इस तर्क ' हमारे समाज के प्रति कुछ दायित्व और उस दायित्व के लिए हमें नियमों का पालन करना चाहिए ' के आधार पर अपनी क्रियाओं का निर्णय लेती है ।  लॉरेंस कोहलवर्ग के अनुसार , नूरी इस समय नैतिक तार्किकता की किस अवस्था में है ?

26 / 30

जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार , किस अवस्था में अधिकांश बच्चे अमूर्त समस्याओं को तार्किक ढंग से हल करने में सक्षम हो जाती है ?

27 / 30

जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के अनुसार एक अध्यापिका 7 - 11 वर्ष की अवस्था वाले विद्यार्थियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए ऐसा कार्य देती है जिसमें ________ की  आवश्यकता है ।

28 / 30

निम्न में से कौन सा घटक सामाजिक संस्कृतिक घटको की श्रेणी में आता है जो विकास को प्रभावित करता है ?

29 / 30

विकास का कौन सा सिद्धांत यह मेरा निर्दिष्ट करता है कि ' समग्र निर्माण '  हेतु कुछ विशिष्ट प्रतिक्रियाएं विकास की बात की प्रक्रिया से समन्वित होती है ?

30 / 30

यद्यपि विकास के क्षेत्रों का कुछ आयामों में परस्पर व्यापन होता है , तथापि निम्नलिखित में से विकास का कौन सा क्षेत्र विशिष्ट रूप से स्वयं एवं दूसरों के बारे में ' भावनाओं ' की प्रगति अनुक्रम का अध्ययन करता है ?

Your score is

The average score is 58%

0%

Join Our WhatsApp ChannelJoin Now
Join Our Telegram GroupJoin Now