आप Patna high court translator Syllabus in hindi और English का pdf Download कर सकते है ।
पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर वेकैंसी 2022 के लिये आवेदन किया है तो आपको Patna high Court Translator Syllabus 2022 के बारे में जानकारी होनी चाहिए । आइये इसके बारे में जानते है ।
EducationCareerZone.Com ने अपने इस लेख में पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर सिलेबस के बारे में विस्तार से समझाया है । साथ ही Exam pattern और Question Paper Pattern के बारे में समझाया है ।
Patna High Court Translator Recruitment Syllabus 2024
Post Name | Translator |
Salary | ₹ 44900 -₹142400 |
Qualification | Graduation & Computer Knowledge |
Job location | Bihar |
Exam mode | Offline |
High Court Translator Recruitment Syllabus 2022 के बारे में जानने से पहले इसके एग्जाम पैटर्न और क्वेश्चन पेपर पैटर्न के बारे में समझ लेते है ।
Patna high court Translator Exam Pattern
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे जाते है ।
- 80 अंको के प्रश्न को हल करने के लिये 45 मिनट का समय दिया जाता है ।
- कम से कम इसमें 32 अंक लाना अनिवार्य है ।
- Descriptive Test :- कुल 120 अंको का होता है । जिसके लिये 2 घंटे का समय दिया जाता है । इसमे अभ्यर्थी को 80 अंक लाना जरूरी होता है ।
- Computer Proficiency Test :- 25 अंकों के लिये 30 मिनट दीया जाता है । इसमें 10 अंक लाना अनिवार्य है । यह पेपर पेन पर लिया जाता है ।
- Interview :- यह 25 अंको का होता है जिसमें 6 अंक लाना अभ्यर्थी को पास करने के लिये लाना आवश्यक होता है ।
Patna High Court Translator Question Paper Syllabus in hindi 2022
Subject | Marks |
General English | 30 |
General Hindi | 30 |
General Awareness | 20 |
Patna High Court Translator General English Syllabus
- Grammar :-
- Article
- Active – Passive Voice
- Direct -Indirect speech (Narration )
- Preposition
- Conjunction
- Comprehension
- Vocabulary / Spelling Test
- Synonyms and Antonyms
- One word substitution
- Sentence Completion and Structure
- Common Error
- Idioms & Phrases
Patna high Court Translator General Hindi Syllabus
- व्यकारण :-
- शब्द रूपांतरण
- लिंग
- वचन
- कारक
- काल
- वाच्य
- संधि
- समास
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- अपठित गद्याश
- शुद्ध वर्तनी
- समानार्थी एवं विलोम शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- मुहावरे एवं लोकोक्तियों
Patna High Court Translator General Awareness Syllabus
- भारत आउर उसकड पड़ोसी देश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे । जिसमें
- इतिहास
- संस्कृति
- भूगोल
- अर्थव्यवस्था
- राजनीतिक व्यवस्था
- योजना
- वैज्ञानिक खोज
- करंट अफेयर्स
- Book and Authors
- खेलजगत से प्रश्न
- महत्वपूर्ण योजनाओं से प्रश्न
- सामान्य विज्ञान से प्रश्न
- दिन-प्रतिदिन के जीवन में लागू पर्यावरण से संबंधित प्रश्न
- सामाजिक महत्व का ज्ञान से संबंधित प्रश्न
Patna high Court translator Bihar Gk Syllabus
- बिहार का इतिहास
- बिहार की भौगोलिक स्थिति से संबंधित पश्न
- बिहार की संस्कृति
- बिहार की राजनीति परिवेश
- बिहार की अर्थव्यवस्था
Patna high Court Translator Descriptive Syllabus
Patna high court Descriptive Paper Syllabus में अभ्यर्थियों का skill और राइटिंग को टेस्ट किया जाता है ।
- English to Hindi
- Hindi to English
Patna high court Translator Computer Proficiency Syllabus
- MS Word :- MS Word से जुड़ी सामान्य जानकरी के बारे प्रश्न पूछे जाएंगे । जैसे टाइपिंग स्किल
- MS Excel :- MS excel की जानकरी होनी चाहिये । इससे भी लगभग 10 अंक के प्रश्न होंगे ।
- Internet Proficiency :- अभ्यर्थियों को internet के बारे में जानकरी को जांच करना ही इसका उद्देश्य है ।
Patna high Court Translator Syllabus Pdf Download
English syllabus | Click here |
Hindi syllabus | Click here |
General Awareness | Click here |
Descriptive Syllabus | Click here |
Computer Proficiency Syllabus | Click here |
पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर सिलेबस 2022 के बारे में जानने के बाद इसके चयन प्रक्रिया के बारे में जानकरी देने वाले गई । पूरी चयन प्रक्रिया 4 चरणों मे पूरी की जाती है ।
Patna high Court Translator Selection Process
- Written Test
- Computer Proficiency Test
- Interview
- Document Verification
- सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाती है जिसमें अभ्यर्थी को 200 अंको में से 80 अंक लाना अनिवार्य होता है ।
- उसके बाद कंप्यूटर से संबंधित जानकरी की जांच करने के लिये 25 अंक का टेस्ट लिया जाता है । इसमें भी कम से कम 10 अंक लाना अभ्यर्थियों के लिये जरूरी होता है ।
- तीसरा चरण में इंटरव्यू लिया जाता है जिसके लिये 25 अंक दीये जाते है । कम से कम 6 अंक लाना अभ्यर्थियों के लिये अनिवार्य किया गया है ।
- सभी परीक्षा को पास करने वाले कि दस्तावेज की जांच की जाती है । उसके बाद उन्हें चयन कर लिया जाता है ।
क्या high Court Translator Syllabus का pdf Download कर सकते है ?
हा , EducationCareerZone.Com के इस लेख में Syllabus का Pdf Download करने का लिंक उपलब्ध करनाय गया है ।
High court Translator Exam में कितने Subject से प्रश्न पूछे जाते है ?
इसमें अग्रेजी , हिंदी , जनरल अवेनर्स और कंप्यूटर से प्रश्न पूछे जाते है ।
patna high Court Translator की Salary कितनी होती है ?
₹44900 से ₹142400 के बीच मिलता है ।