CTET EVS Mock Test Paper 004 163 Created on July 27, 2023 By careerzoneCTET EVS Mock Test Paper 00428/01/2023 CTET EVS Question Paper (Morning Shift) 1 / 28बसवा किसानों के जीवन पर एक कठपुतली कार्यक्रम का मंचन करती है । इससे विद्यार्थियों में निम्नलिखित में से कौन से प्रक्रिया कौशल का विकास होगा ? याद रखने का कौशल पहचानने का कौशल अवधारणात्मक कौशल अवलोकन कौशल 2 / 28पर्यावरण अध्ययन पाठ्यक्रम को निम्नलिखित में से किस पर जोर देना चाहिए ?A. विषय-वस्तुB. प्रक्रियाC.तथ्यD. अनुप्रयोग A और B B और C C और D B और D 3 / 28पर्यावरण अध्ययन अधिगम के निम्नलिखित स्वरूपों में से किस स्वरूपों के बारे में है ?A. तथ्यात्मकB. अनुभवात्मकC.प्रयोगात्मक A और B A और C B और C A और D 4 / 28ताशी को पर्यावरण अध्ययन की पुस्तक में दिए गए शब्दों "ग्लूकोज " , " एसिड " व " एसिडिटी " बच्चों को समझाने में कठिनाई हो रही है । ताशी को क्या करना चाहिए ? ग्लूकोस और एसिड के पैकेट लाकर बच्चों को दिखाएं । विद्यार्थियों से शब्दकोश में से उन शब्दों के हिंदी अर्थ पढ़ने को कहें बच्चों की स्थानीय भाषा तथा अनुभवों पर चर्चा कर समझाने का प्रयास करें । कक्षा में स्थानीय डॉक्टर को विशेषज्ञ वार्ता के लिए आमंत्रित करें । 5 / 28अपने विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति निम्नलिखित में से किस का विकास करना एक पर्यावरण अध्ययन शिक्षक के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है ? ज्ञान अभिवृति कौशल समझ 6 / 28निम्नलिखित में से कौन सा कथन सतत एवं व्यापक मूल्यांकन की प्रकृति को स्पष्ट करते हैं ?A. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन बच्चों की संपूर्ण प्रगति के लिए उन्हें ग्रेड दिया जाता है ।B.सतत एवं व्यापक मूल्यांकन बच्चों की संपूर्ण प्रगति के लिए उन्हें अंक दिया जाता है ।C. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन समय-समय पर बच्चों के सीखने के स्तरों में आन वाले परिवर्तन की जानकारी देना है ।D. सतत एवं व्यापक मूल्यांकन बच्चों को यह बताना है कि वे अपनी अधिगम प्रक्रिया को आगे कैसे बढ़ाए । A और B B और C C और D D और A 7 / 28निम्नलिखित में से कौन-सी पर्यावरण अध्ययन में " अवलोकन " गतिविधियों की उपयुक्त व्याख्या है ?A. बच्चों को समानताएं देखने में सक्षम बनाना जिससे बच्चों के सीखने का विस्तार हो ।B. बच्चों को अंतर देखने में सक्षम होना ना जिससे बच्चों के सीखने का विस्तार हो ।C. बच्चों को सूचनाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाना जिससे बच्चों के सीखने का विस्तार हो ।D.बच्चों के स्वाभाविक जिज्ञासा का पोषण करना जिससे बच्चों के सीखने का विस्तार हो । A और B B और C C और D A और C 8 / 28पर्यावरण के मुद्दों को समझने के लिए ईवीएस पढ़ाने आने वाले शिक्षकों को विद्यार्थियों में कौनसा परिप्रेक्ष्य विकसित करने की आवश्यकता है ? वहु-विषयक परिप्रेक्ष्य अनुशासनात्मक परिप्रेक्ष्य वैश्विक परिप्रेक्ष्य पर्यावरण का संरक्षण और सुरक्षा 9 / 28ईवीएस के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?A. ईबीएस को ग्रेड 3 से 5 तक पढ़ाया जाता हैB. ईवीएस का एनसीईआरटी पार्ट जरिया विषयों को उनके संभावित कनेक्शन के साथ विषयों और वह विषयों में वर्गीकृत करता है ।C. ईबीएस का एनसीईआरटी पाठ्यचर्या विषयों को उनके संभावित कनेक्शन के साथ विषयों और उप विषयों में वर्गीकृत करता है ।D. ईवीएस पाठ्यचर्या विद्यार्थियों को पर्यावरण की समग्र रूप से सराहना करने और विषयों को विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में विभाजित करने में सक्षम बनाता है । A , B और D B, C और D A , B और C A और B 10 / 28निम्नलिखित में से पर्यावरण अध्ययन अधिगमकर्ता के लिए कौन से अनुभव महत्वपूर्ण है ?A. प्रासंगिक अनुभवB. आविष्कारक अनुभवC. वास्तविक जीवन अनुभवD. अनुरूपक अनुभव A , B और C B , C और D A , C और D D ,A और B 11 / 28ईवीएस पाठ्यचर्या के अनुसार बच्चों से यह अपेक्षा की जाती है कि :A. वे दैनिक जीवन से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने निकटतम परिवेश के बारे में अपने अनुभवों द्वारा जानकारी प्राप्त करें ।B. वे निकटतम परिवेश के लिए प्राकृतिक / नैसर्गिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता को पोषित करें ।C. वे निकटतम पर्यावरण में प्राकृतिक भौतिक और मानव संसाधनों के प्रति संवेदनशीलता का विकास करें ।D. वे पर्यावरण संरक्षण के लिए रैलियों और प्रदर्शनों का आयोजन करें ।सही विकल्प हैं : A और B B और C A , B और C C और D 12 / 28ईवीएस का पाठ्यक्रम संसार के बारे में बच्चे की समझ को धीरे-धीरे बढ़ाना है , ______ से प्रारंभ करते हुए । परिवार स्वयं अपने आप पास - पड़ोस देश 13 / 28पोर्टफोलियो है एक विशेष अवधि में बच्चे द्वारा किए गए सर्वोत्तम कार्यों का संग्रह । एक विशेष अवधि में सभी बच्चों द्वारा किए गए सर्वोत्तम कार्यों का संग्रह । एक विशेष अवधि में बच्चे द्वारा किए गए समस्त कार्यों का संग्रह । एक विशेष अवधि में सभी बच्चों द्वारा किए हैं समस्त कार्यों का संग्रह .। 14 / 28निम्नलिखित में से कौन से पद पर्यावरण अध्ययन की प्रकृति का वर्णन करते हैं ?A.बहु अनुशासनिकB.सम्मिलितC.एकीकृतD. एकल A , B और C B , C और D C और D A और D 15 / 28ईवीएस पाठ्यचर्या एक विषय वस्तु आधारित उपागम का अनुगमन करती है क्योंकि विषय वस्तु आधारित उपागम से विषयों की एकीकृत एवं समग्र समाज का विकास होता है । विषय वस्तु आधारित उपागम से ईवीएस के विषयों की विशिष्ट समाज का विकास होता है । विषय केंद्रित उपागम में मोटी पाठ्य पुस्तकें होगी । विषय वस्तु आधारित उपागम से एक शिक्षक सभी ईवीएस के विषयों को सरलता से पढ़ा लेता है । 16 / 28प्राचीन इमारतों में , दीवार का एक हिस्सा गोलाकार में बाहर निकलता है और वे दीवारों से भी ऊँचे होते हैं । उन्हें कहते हैं : झरोखा (Skylight ) ड्रोमर (Former ) चबूतरा (platform ) बुर्ज (Bastion ) 17 / 28पृथ्वी गोल है और वह सूर्य की परिक्रमा करती है । अतः जब भारत में मध्याह्न ( दोपहर ) होता है , तो नीचे दिए गए किस देश में मध्यरात्रि होती है ? अल्जीरिया अलास्का अर्जेंटीना कनाडा 18 / 28निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही है ? सानिया मिर्जा : टेबल टेनिस सायना नेहवाल : बैडमिंटन पी . टी . ऊषा : वेटलिफ्टिंग के . मल्लेश्वरी : एथलेटिक्स 19 / 28रवि की रोग विशेषक पैथोलॉजी रिपोर्ट के अनुसार उसके हीमोग्लोबिन का स्तर 12 ग्राम देसी लीटर है इसका अर्थ है कि रविA. रक्तहीनता से ग्रसित हैB.रक्तहीनता से ग्रस्त ग्रस्त नहीं हैC. का सामान्य हीमोग्लोबिन स्तर हैंD. की लाल रक्त कोशिका की गणना सामान्य है केवल B और C केवल A और C केवल C और D केवल B और D 20 / 28घटपर्णी (निपेन्थिस ) चूहों मेड को और कीड़े मकोड़ों को फंसा कर उन्हें खा जाता है। हमारे देश में यह पौधा कहां पाया जाता है ? मेघायल नागालैंड मिजोरम अरुणाचल प्रदेश 21 / 28नीरज चोपड़ा एक चैंपियन ओलंपिक है वह कौन सा खेल खेलते हैं ? जैवलिन थ्रो ( भाला फेंक ) शॉटपुट थ्रो आरचरी (तीरंदाजी ) ट्रिपल जम्प 22 / 28हाथियों के बारें में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :A. सामान्यतः 3 माह आयु के हाथी के बच्चे का भार 1 क्विंटल से कम होता है ।B. हाथी अत्यधिक आराम नहीं करते हैं वह 1 दिन में केवल 2 से 4 घंटे सोते हैं ।C. हाथियों के झुंड में मुक्ता हथिनियाँ और बच्चे ही रहते हैं और सबसे बुजुर्ग हथिनी ही पूरे झुंड के नेता होती हैD. किसी झुंड में 20 से 25 हथिनियाँ और बच्चे होते हैं । नर हाथी 8 से 10 वर्ष की आयु होने तक ही झुंड में रहते हैं ।इनमें सही कथन है : A , B और C B , C और D केवल A और D केवल B और C 23 / 28हमारे देश की विरासत एवं संस्कृति समृद्ध है तथा कला इस संस्कृति का हिस्सा है । पश्चिम बंगाल का प्रसिद्ध पारंपरिक कला का रूप _________ है। जामदानी चिकनकारी पटोला पोचमपल्ली 24 / 28जंतु परागण किसके द्वारा पौधों के परागण की विधि है? पक्षी चमगादड़ गिलहरी मधुमक्खियाँ 25 / 28निम्नलिखित पहेली हल कीजिए :चोंच है मेरी बड़ी निरालीसुई हो जैसे सिलने वालीपत्ते सील कर घर बनाओकौन सी चिड़िया मैं कहलाऊ कलचिड़ी( Indian Robin) शक्करखोरा (Sunbird) दर्जिन चिड़िया (Tailorbird ) विवर पक्षी ( weaver bird ) 26 / 28झूम खेती है ; जैविक खेती काटो और जलाओ रासायनिक पीड़ाकनाशियो का सीमित उपयोग फसल चक्रण 27 / 28भारत में हमारी करीब 22 संवैधानिक रूप से मान्यता प्राप्त भाषाएं हैं । भारत के अनेक राज्यों में अपनी आधिकारिक भाषाएं हैं । संथाली एवं कुडुक भाषा बोली जाती है ___________ मैं । झारखंड असम मणिपुर ओडिशा 28 / 28बिना बीजों के उगने वाले पौधे हैं : सेब पाइनस फर्न प्रून्स Your score isThe average score is 46% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz Join Our WhatsApp ChannelJoin NowJoin Our Telegram GroupJoin Now